गोली मार कर नाले में फेंकने वालों का भी सुराग नहीं

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में उपद्रवियों ने अनेक लोगों को गोली मारकर उनका शव नाले में फेंक दिया था। ऐसे दस शव निकाले गए हैं। दिल्ली हिंसा को लेकर क्राइम ब्रांच ने 531 एफआईआर दर्ज की हैं। 1647 लोगों से पूछताछ चल रही है। इनमें बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हत्या के 47 मामलों में बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी की टीम रोजाना दर्जनों लोगों से पूछताछ कर रही है। एक इंस्पेक्टर को एक दिन में चालीस से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज करने पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर पांच सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, मगर किसी भी केस में कुछ ठोस नहीं निकल रहा।

पूछताछ के दौरान लोग बताते हैं कि बहुत से आरोपियों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। किसी के चेहरे पर हेलमेट था, तो कोई चेहरे को कपड़े से ढके था। एसआईटी के सामने चुनौती ये है कि उन्हें हत्या के केस में बहुत सी बातें अदालत में साबित करनी होंगी। अगर किसी का नाम सामने आता है तो उसका वह हथियार भी बरामद करना होगा, जिससे गोली चलाई गई।

सबसे बड़ी बात, जिस हथियार से गोली चलाई गई है, उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलान किया जाएगा। इसके लिए एसएफएल टीम की मदद लेनी होगी। वह जांच कर बताएगी कि फलां बंदूक की गोली से ही इस व्यक्ति की मौत हुई है।

क्राइम ब्रांच ने अनेक इलाकों की सीसीटीवी फुटेज और लोगों के कैमरों में कैद हुए हिंसा के वीडियो भी खंगाले हैं। हालांकि अभी तक 47 मामलों में से एक भी ऐसा केस नहीं है, जिसके सुलझने की गुंजाइश नजर आ रही हो। जल्द ही दिल्ली पुलिस गोली चलाने वालों का सुराग जुटाने के लिए ईनाम का एलान कर सकती है।


Popular posts
 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बहुमत से चूक गए हैं। नेतन्याहू के नेतृत्व वाली लिकुद पार्टी को एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें दी गई हैं।
Image
सीएए को लेकर हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार लोगों की सूची सार्वजनिक करने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका दाखिल की गई। यह याचिका में माकपा नेता वृंदा करात की ओर से दाखिल की गई है। करात की ओर से जनहित याचिका में गिरफ्तार लोगों की सूची पुलिस नियंत्रण कक्ष और जिले में थानों के बाहर लगाई जाए तथा इसे मामला दर मामला आधार पर अपडेट कर दिया। याचिका में अदालत से हिंसा के सिलसिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एवं गिरफ्तार लोगों के नामों एवं उनकी संख्या बताने वाली एक स्थिति रिपोर्ट पेश करने की मांग की गई है।
Image
दिल्ली हिंसाः गोली मारने वाले कातिलों का कोई सुराग नहीं, पुलिस के लिए चुनौती बने 47 केस
Image
वृंदा करात ने हिंसा के आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने की याचिका दायर की
दिल्ली हिंसा : जेसीबी से शुरू हुई मौत के नाले की सफाई, अब तक मिल चुकी हैं पांच लाशें
Image